पौड़ी। विकास खंड पाबौ के चार विद्यालयों से भोजन माताओं को हटाने पर भोजन माता कामगार यूनियन ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि भोजन माताओं को हटाने के आदेश को रद्द कर देना चाहिए। उन्होंने हटाई गई भोजन माताओं की बहाली के लिए बीईओ को ज्ञापन सौंपा।
यूनियन की ब्लाक अध्यक्ष उर्मिला चमोली ने बताया कि शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालय पिनानी में कार्यरत भोजनमाता गोदांबरी देवी, जीआईसी सांकरसैंण में रामेश्वरी देवी, प्राथमिक विद्यालय बुडणी में ऊषा देवी तथा जीआईसी चपलोड़ी से यशोदा देवी को हटा दिया है। इससे गुस्साई यूनियन ने विभाग के इस फैसले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि भोजन माताएं वर्षों से पूरी निष्ठा के साथ विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रही हैं लेकिन नए मानकों का हवाला देते हुए विभाग ने उनकी रोजी रोटी छीन ली है। यह अन्यायपूर्ण है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फैसला वापस लेकर प्रभावित भोजन माताओं को शीघ्र बहाल नहीं किया गया तो उन्हें सड़कों पर उतरने को बाध्य होना पड़ेगा। मांग को लेकर उन्होने बीईओ को भी ज्ञापन प्रेषित किया। प्रदर्शन में यूनियन की ब्लाक शाखा की सचिव देवेश्वरी रावत, सुषमा देवी, सरला देवी, रामेश्वरी देवी, कमला देवी, आशा देवी, गणेशी देवी, लता देवी और राखी देवी समेत तीस भोजन माताओं ने शिरकत की।