बिल का भुगतान करो वरना कटेगा कनेक्शन

नूरपुर (कांगड़ा)। समय पर बिजली का बिल अदा न करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड इस कंपकंपाती ठंड में झटका देने वाला है। नूरपुर सब डिवीजन के अंतर्गत सरकारी तथा गैर सरकारी उपभोक्ताओं को विभाग ने नोटिस जारी कर दिए हैं। जल्द बिल की अदायगी न होने पर बिजली का कनेक्शन काटने का मन बनाया है।
गौरतलब है कि नूरपुर सब डिवीजन के अंतर्गत सैकड़ों घरेलू तथा कामर्शियल उपभोक्ताओं की कुल देनदारी 14 लाख 65 हजार 428 रुपए बनती है। अकेले नूरपुर नगर परिषद की देनदारी 65 लाख 74 हजार 705 रुपए है। अस्पताल नूरपुर की देनदारी 3 लाख 92 हजार 325 रुपए है। जबकि नूरपुर एसडीएम कोर्ट की देनदारी 16861 रुपए है। वहीं पुष्टि करते हुए नूरपुर के एसडीओ एसके राजू ने बताया कि बिजली उत्पादन में आई कमी के चलते बोर्ड पहले ही घाटे से जूझ रहा है। वहीं विभागों तथा अन्य उपभोक्ताओं की बिल अदायगी के लिए आनाकानी करने के चलते विभाग को मजबूर होकर सख्त रुख अपनाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त आंकड़ों में हर माह इजाफा हो रहा है। इसके चलते बिजली बोर्ड के घाटे में भी इजाफा हो रहा है। कहा कि बिजली बोर्ड ने उक्त लाखों रुपए के बिलों की वसूली के लिए मुहिम तेज कर दी है। कहा कि कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। समय पर बिल न देने पर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने के निर्देश दिए गए हैं।

Related posts