
शिमला। शहर में वन टाइम सेटलमेंट पालिसी आम लोगों को राहत देने के लिए बनाई जानी चाहिए न कि बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए। वन टाइम सेटलमेंट पालिसी का प्रारूप क्या हो, इसे लेकर रविवार को शिमला शहरी कांग्रेस की बैठक में चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहरी कांग्रेस वन टाइम सेटलमेंट पालिसी सहित अन्य मुद्दों को लेकर सरकार के समक्ष शहर के लोगों का पक्ष रखेगी।
शिमला शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप भुज्जा ने बताया कि जीवन भर की जमा पूंजी से घर बनाने वालों को वन टाइम सेटलमेंट पालिसी में छूट मिलनी चाहिए। पालिसी बनाते समय विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए कि कहीं वन टाइम सेटलमेंट पालिसी पूंजीपति बिल्डरों को फायदा पहुंचाने का जरिया न बन जाए। शहर के लोगों को उनके मालिकाना हक मिल सके इसके लिए भी शिमला शहरी कांग्रेस अपने सुझाव सरकार को देगी। बैठक में पूर्व विधायक हरभजन सिंह भज्जी, आदर्श सूद, पूर्व महापौर मधु सूद, आनंद कौशल, सोहन लाल, जितेंद्र चौधरी संजीव कुठियाला, अरुण शर्मा आदि मौजूद रहे।
हर वार्ड में बनें आधार कार्ड
आधार कार्ड बनाने के लिए शहर के लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए उपायुक्त शिमला से हर वार्ड में आधार कार्ड बनाने वालों की व्यवस्था करने की मांग की जाएगी। शहरी कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भुज्जा ने बताया कि छोटे बच्चों व बुजुर्गों को आधार कार्ड बनाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है।
तंग करने वाले अफसरों की होगी शिकायत
बैठक के दौरान शहरी कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लोगों को नाजायज तंग करने की शिकायत की। शहरी कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप सिंह भुज्जा ने बताया कि शहर के लोगों को नाजायज तंग करने वाले अधिकारियों की शिकायत सरकार से की जाएगी।
नागरिक सभा का शोर और शहर का विकास थमा
जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में नगर निगम में विकास कार्यों के ठप पड़ जाने पर चिंता जाहिर की गई। शहरी इकाई अध्यक्ष प्रदीप भुज्जा ने बताया कि शहर में इन दिनों विकास कार्य पूरी तरह बंद हो गए हैं। मेयर, डिप्टी मेयर राजनीति में व्यस्त हैं। नागरिक सभा का शोर भी शहर में थम गया है।