बिलासपुर कालेज में ‘पत्रकारिता’ विषय लटका

बिलासपुर। बिलासपुर कालेज में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ तैयार करने का सपना इस बार भी धरे का धरा रह गया। कालेज प्रशासन को अभी तक कालेज में जर्नलिज्म विषय शुरू करने की स्वीकृति नहीं मिल पाई है। यदि कालेज प्रशासन को इसकी स्वीकृति मिल जाती तो यह कालेज ‘जर्नलिज्म’ कोर्स करवाने वाला प्रदेश का पहला कालेज बनने वाला था, जिसमें डिग्री और डिप्लोमा मिलना था।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में 11 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लेकिन इस शैक्षणिक सत्र में भी बिलासपुर कालेज में ‘पत्रकारिता’ विषय शुरू नहीं हो सकेगा। विभागीय सूत्रों के अनुसार कालेज प्रशासन द्वारा करीब दो दर्जन पत्र विश्वविद्यालय भेजे गए, लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से किसी प्रकार का जवाब नहीं मिला। अब अगले सत्र से ही इस विषय की कक्षाएं शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, बिलासपुर कालेज से ‘पत्रकारिता’ करने वालों को तो तगड़ा झटका लगा है। बिलासपुर कालेज में जहां एक ओर इस कोर्स को शुरू करने के लिए बेहतर इनफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है, वहीं एडऑन के रूप में यह विषय चल रहा है। कालेज में कोर्स को शुरू करने के लिए कालेज प्रशासन को सरकार की एनओसी मिल चुकी है। बाकायदा सिलेबस भी जमा करवाया गया है। उसके बावजूद कालेज प्रशासन को विश्वविद्यालय की ओर से स्वीकृति नहीं मिल पाई है। बहरहाल, कालेज प्रशासन द्वारा इस कोर्स को शुरू करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

इनसेट के लिए—
कालेज में जर्नालिज्म कोर्स शुरू करने के लिए कई बार विश्वविद्यालय पत्र लिखा गया। लेकिन कोई भी जवाब नहीं मिला। सरकार की एनओसी मिल चुकी है। विश्वविद्यालय की स्वीकृति मिलने का इंतजार है।
आरपी चोपड़ा, कालेज प्राचार्य।

Related posts