
नादौन (हमीरपुर)। आबकारी एवं कराधान विभाग ने नादौन में बिना टैक्स अदा किए लाए जा रहे चार लाख रुपये के सोने के जेवरात बरामद किए हैं। शक के आधार पर जांच के दौरान टैक्स चोरी का खुलासा हुआ। विभाग ने व्यापारी से मौके पर ही एक लाख नौ हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया है। आबकारी एवं कराधान विभाग के निरीक्षक चेत राम ने बताया कि नादौन बाजार में नियमित निरीक्षण के दौरान एक व्यक्ति पर शक हुआ। वह बैग लेकर जा रहा था, शक के आधार पर व्यक्ति का बैग खुलवाया गया। जांच पर बैग में से 18 तोले स्वर्ण आभूषण प्राप्त हुए। गहनों के मूल्य का आकलन करीब चार लाख रुपये किया गया है। व्यापारी जेवरात लाने के कागजात नही दिखा पाया। इसके चलते आबकारी एवं कराधान नियमों के मुताबिक उक्त व्यापारी से मौके पर ही 1 लाख 9 हजार रुपये वसूला गया है। पहले भी नादौन बाजार में कई व्यापारी बिना टैक्स चुकता किए, जेवरात सप्लाई करते रंगे हाथों पकड़े जा चुके हैं।
—
पानी के दुरुपयोग पर काटे दो कनेक्शन
भोरंज (हमीरपुर)। उपमंडल में आईपीएच विभाग ने पानी का दुरुपयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर शिकंजा कस दिया है। विभाग ने वीरवार को दो उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे हैं। विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे पानी का दुरुपयोग न करें। वीरवार को आईपीएच विभाग के कनिष्ठ अभियंता हेमराज की अध्यक्षता में क्षेत्र में कर्मचारियों की टीम ने पानी के दुरुपयोग की सूचना पर छापामारी की। टीम के सदस्यों ने गांव गांव जाकर छापेमारी अभियान शुरू किया। छापामारी के दौरान जोल गांव में पेयजल से सिंचाई करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए हैं। टीम ने मौके पर पेयजल दुरूपयोग के आरोप दो पानी के क नेक्शन काट दिए गए हैं। उधर, भोरंज आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता केएस पठानिया ने बताया कि पेयजल का दुरुपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए हैं।