बिना कीटनाशक दवा कैसे बीजें राजमाह

होली (चंबा)। राजमाह फसल की बीजाई का सीजन सिर पर है और कृषि विभाग की ओर से किसानों को कीटनाशक दवाई मुहैया नहीं करवाई जा रही है। इस कारण राजमाह फसल को बीमारी लगने का खतरा बना हुआ है।
होली क्षेत्र में भारी मात्रा में राजमाह का उत्पादन किया जाता है लेकिन सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाएं न मिलने के कारण किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों धर्म चंद, निशु, रामलाल, सोबू, रतो, जयकरण, किशोरी लाल, प्रीतम चंद और राजीव ने बताया कि इन दिनों राजमाह की बीजाई का सीजन चला हुआ है। इस फसल को बीमारी से बचाने के लिए बीजाई के दौरान कीटनाशक दवाई बीज में मिलाकर डाली जाती है लेकिन संबंधित विभाग की ओर से दवाई उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। इस कारण बीजाई का काम रुक गया है। उन्होंने कृषि विभाग से मांग की है कि किसानों को जल्द कीटनाशक दवाई उपलब्ध करवाई जाए। कृषि प्रसार अधिकारी ने बताया कि सप्लाई की डिमांड भेजी है। किसानों को जल्द दवाई मुहैया करवा दी जाएगी।

Related posts