पालमपुर (कांगड़ा)। नशे के कारोबार को लेकर थाना पालमपुर के चर्चित क्षेत्र बिंद्राबन में अब पुलिस का बूथ स्थापित किया जाएगा, जो 24 घंटे यहां के इलाके पर नशा कारोबारियों पर अपनी नजर रखेगा। पालमपुर में नगर निगम पदाधिकारी, लोगों और अन्य संस्थाओं के साथ एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया है। लोगों ने पुलिस अधीक्षक से यहां पर नशे के
कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस बूथ लगाने की मांग की। लोगों की मांग पर एसपी ने यहां पर
पुलिस बूथ खोलने की बात कही। साथ ही शहर में यातायात, सीसीटीवी कैमरे, नशाखोरी
समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही लोगों को सोशल मीडिया में आने वाले इनाम के मेसेज से भी सावधान रहने की सलाह दी गई। एसपी खुशहाल शर्मा ने कहा कि समाज में विशेषकर युवा वर्ग में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और जनता को सहयोग से आगे बढ़ने की आवश्यकता है। जहां नशा बेचने वालों को पकड़ना पुलिस की जिम्मेवारी है। वहीं, घर परिवार और समाज में नशा कर रहे युवकों को समझा बुझाकर मुख्य अधारा में लाने की जिम्मेदारी अभिभावकों और समाज की है। उन्होंने नशे के आदी हो चुके युवकों के प्रति समाज से सहयोगपूर्ण रवैया रखने की अपील की तथा इन युवकों को नशा निवारण केंद्रों की सहायता से मुख्यधारा में लाने की अपील की। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे पुलिस की एप ड्रग फ्री हिमाचल डाउनलोड कर पुलिस को
जानकारी उपलब्ध करवा सकते हैं। इसमें सूचना देने वालों का नाम और नंबर कुछ भी मालूम नहीं हो पाता है। उन्होंने लोगों से पालमपुर और गली मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरे लगना अनिवार्य है। जिससे चोरों तक आसानी तक पहुंचा जा सके। इस मौके पर मेयर पूनम वाली, पार्षद संजय राठौर, शशि डिंपल, नीलम मलिक, भाजपा व्यापार मंडल प्रकोष्ठ के संयोजक राजकुमार मंगलानी समेत कई लोग मौजूद रहे।