बालूगंज में नौकरानी ने की आत्महत्या

शिमला। बालूगंज में शनिवार शाम एक सेवानिवृत्त अधिकारी के मकान में काम करने वाली नौकरानी ने आत्महत्या कर ली है। दो मकानों के बीच में बनी गली में फंदा लगाकर नौकरानी ने अपनी इहलीला समाप्त की। सेवानिवृत्त अधिकारी ने घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक दुल्लर ने बताया है मौत के कारणों की जांच शुरू हो गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक बालूगंज बाजार से सेवानिवृत्त अधिकारी की रिहायश सटी हुई है। यहां पर दो मकानों के बीच एक गली है। जहां पर रस्सी में काले रंग का रिबन लगाकर नौकरानी ने गले में फंदा लगाया। प्रारंभिक जांच में मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। आत्महत्या के लिए क्या कारण रहे होंगे। इस पर पुलिस पड़ताल कर रही है। 35 से 40 उम्र की यह महिला नेपाली मूल की बताई जा रही है। उधर, आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही बालूगंज बाजार में शाम को हड़कंप मच गया। हर कोई पुलिस थाने में मामले की जानकारी जुटाने को उमड़ा।

Related posts