बारिश ने तहस-नहस कर दी सड़कें

बरठीं (बिलासपुर)। हालिया बारिश के बाद बिलासपुर जिला की अनेकों सड़कों की हालत खस्ता हो गई है। लगातार हुई बारिश के कारण सड़कों पर पानी बहने से टारिंग बुरी तरह से उखड़ गई है। इससे सड़कों पर सफर करना अब आरामदायक नहीं रहा। अभी तक लोनिवि के अधिकारियों के पास रिपोर्ट नहीं पहुंची है। उधर, खेतों में पानी जमा होने से मक्की की बिजाई का कार्य भी रुक गया है।
भारी बारिश ने किसानों को परेशान करके रख दिया है। खरीफ की बिजाई के समय में हुई बारिश से बरठीं, छत्त, सुन्हाणी, पपलाह, कपाहडा, करलोटी, कोटलु, ब्राहमणा पंचायतों के किसानों को अब फसल की बीजाई के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। खेतों में पानी भरा होने की वजह से किसानों को पानी सूखने तथा नमी आने का इंतजार करना पडे़गा। उधर, सड़कों में बरठीं से बिझड तथा छत्तमोड़ से कल्लर वाया हिम्मर के हालत खस्ता हो गए हैं। बारिश के दौरान यह सड़के नाले का रूप धारण कर गई थी। हिम्मर के पास सड़क में बिछाई गई कोलतार का नामोनिशान मिट गया है। सड़क पर पत्थर ही पत्थर नजर आ रहे हैं। जबकि एनएच पर भी जगह-जगह गड्डे पड़ गए हैं। मिट्टी से भरे गए सड़क के गड्ढे भी अब उभर गए हैं। इससे वाहन हिचकोले खाने लगे हैं। उधर, लोनिवि के अधिशासी अभियंता पीसी शर्मा ने कहा कि फील्ड से नुकसान की रिपोर्ट मांगी गई है।

Related posts