
मंडी। मंडी में हिमाचल पथ परिवहन निगम अनुभाग मंडी के पेंशनर शनिवार को प्रबंधन के खिलाफ सड़क पर उतर आए। भारी बारिश के बीच पेंशनरों ने हाथो में छाते लिए रैली निकाली। पेंशनरों ने मई माह की पेंशन का भुगतान न होने पर प्रबंधन के खिलाफ रोष जाहिर किया। एचआरटीसी पेंशनरों ने मंडी बस अड्डे से लेकर बाजार होते हुए सेरी मंच तक रैली निकाली। सेरी मंच पर संघ के पदाधिकारियों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
हिमाचल पेंशनर कल्याण संघ मंडी अनुभाग के प्रधान कृष्ण पाल शर्मा ने कहा कि प्रबंधन की ओर से पेंशनरों की मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वित्तीय लाभ रोक रखे हैं। जबकि अब मासिक पेंशन एवं फेमिली पेंशन पर भी पेंशनरों की आफत हो गई है। मई माह की पेंशन न मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कृष्ण पाल शर्मा ने कहा कि पेंशनरों की इस दुर्दशा के लिए एचआरटीसी प्रबंधन तथा सरकार जिम्मेवार है। पेंशनरों को देय वित्तीय लाभ करोड़ों में हैं, लेकिन एचआरटीसी प्रबंधन उन्हें भी दबाए बैठा है। वर्ष 2011-12 में सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों को भी उनके पेंशन संबंधी भुगतान अभी तक नहीं दिए गए हैं। प्रबंधन के इस रवैये से प्रदेश के चार हजार सेवानिवृत्त कर्मचारियों में रोष है। इस बीच मंडी अनुभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सेरी मंच पर रोष रैली को संगठन के मुख्य सदस्यों श्यामा प्रसाद चटर्जी, राम प्रसाद, त्रिलोक चौधरी, बृज लाल लोहिया, पुरुषोत्तम राम, बृज लाल धीमान आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ओपी भारद्वाज सहित करीब 300 सदस्य मौजूद रहे।