इंदौरा (कांगड़ा)। इलाके में पहली भारी बारिश से लोक निर्माण विभाग के उपमंडल इंदौरा के तहत पड़ने वाला छौंछ खड्ड पुल (वाया डाहकुलाहड़ा) क्षतिग्रस्त हो गया। इससे इंदौरा-डमटाल वाया डाह कुलाड़ा संपर्क मार्ग पूर्णतया बंद हो गया है।
वीरवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे मूसलाधार बारिश के चलते भूस्खलन से पुल की अप्रोच पानी के तेज बहाव में बह गई। पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही लोनिवि के सहायक अभियंता अरुण वशिष्ठ टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इसी बीच इंदौरा विस क्षेत्र के विधायक मनोहर धीमान ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त पुल का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र पुल का बहाल करने के निर्देश दिए। फिलहाल लोनिवि ने पुल की मरम्मत होने तक वाहनों की आवाजाही को वाया तोकी मार्ग मोड़ दिया है। पिछले साल भी बरसात के दिनों में छौंछ खड्ड में पानी के तेज बहाव के चलते डाह कुलाड़ा पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। अब एक बार फिर से प्री मानसून की बारिश ने लोनिवि विभाग के इंतजाम की पोल खोल दी है। दूसरी तरफ भारी वाहनों की आवाजाही के चलते इंदौरा-कंदरोड़ी सड़क मार्ग की हालत पहले से काफी दयनीय बनी हुई है। जबकि वाई अटारियां का पुल भी भारी वाहनों के बोझ से क्षतिग्रस्त हो चुका है। ऐसे में अब वाया डाहकुलाड़ा पुल के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
दस किमी का अतिरिक्त सफर
क्षेत्रवासियों सोहन सिंह, देवराज, बलदेव सिंह, महिन्द्र सिंह, सुरेन्द्र कुमार, हरसिमरन सिंह, बलविन्द्र सिंह, हरजीत सिंह, केहर सिंह और संतोख सिंह इत्यादि ने बताया कि दोनों संपर्क मार्गों के बंद होने से खासकर व्यापारियों को फल व सब्जियां ले जाने के लिए 10 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर (वाया मीरथल) तय करना पड़ेगा। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों से पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए जल्द बहाल करने की मांग की है। उधर, लोनिवि के सहायक अभियंता अरुण वशिष्ठ ने बताया कि फिलहाल वाहनों की आवाजाही को तोकी गांव की तरफ मोड़ा गया ह। 10-12 दिन में मरम्मत के बाद पुल को बहाल कर दिया जाएगा।