बाइक ने बालिका को मारी टक्कर

अंब (ऊना)। अठवां मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार 11 वर्षीय बालिका को टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में बालिका बुरी तरह से जख्मी हो गई है। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी चिकित्सा केंद्र पहुंचाया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर हादसे की छानबीन आरंभ कर दी हैै। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह नेहा निवासी अंब अंदौरा सड़क किनारे पैदल जा रही थी। अचानक एक मोटरसाइकिल सवार ने तेज रफ्तार से चलते हुए उसे टक्कर मार दी। जिसमें नेहा गंभीर रूप से घायल हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसे में नेहा का हाथ फ्रेक्चर हो गया है। घटनास्थल पर रुकने की बजाय बाइक सवार मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश में पुलिस टीम ने दबिश दे दी है। अंब यातायात प्रभारी अमरीक सिंह ने बताया कि पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद बाइक सवार फरार है

Related posts