बाइक-ट्रक भिड़ंत, दो युवकों की मौत

बंगाणा/लठियाणी (ऊना)। तनोह में शनिवार बाद दोपहर भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। हादसा ट्रक और बाइक में आमने सामने हुई भिड़ंत के चलते हुआ है। दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन आरंभ कर दी है। जबकि, दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार बाद दोपहर लठियाणी की ओर से आ रहे बाइक नंबर एचपी-20 डी- 2095 की तनोह में शिवालिक पब्लिक हाई स्कूल के पास एक तीखे मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक चालक रवि किरण पुत्र स्वर्गीय राजपाल एवं सवार रोहित कुमार पुत्र अमर सिंह दोनों निवासी गांव धतोल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ट्रक चालक रेत से भरे ट्रक नंबर एचपी 69-1212 को मौके पर छोड़कर फरार बताया जा रहा है। धुंदला पंचायत की प्रधान अर्मिला देवी ने बताया कि बाइक चालक रवि किरण प्राइवेट ड्राइवर के रूप में काम करता था, जबकि बाइक सवार रोहित कुमार ने राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में बीए प्रथम वर्ष के पेपर दिए हुए थे। इस दर्दनाक हादसे से धुंदला तथा आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। बंगाणा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

Related posts