
कोटद्वार। पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइकें बरामद की हैं। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार कौडिया के पास मंगलवार की देर शाम चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति मोटर साईकिल पर आते दिखाई दिये। पुलिस ने रोका तो उन्होंने भागने का प्रयास किया लेकिन उन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम जाहिद पुत्र हबीब निवासी मौहल्ला नोथा नहटौर और जावेद पुत्र मौहम्मद जफर निवासी टांडा माईदास मौहल्ला गढ़ी बिजनौर बताए। जांच-पड़ताल में उनके पास मिली बाइक चोरी की पायी गयी। बाद में उनकी निशानदेही पर जंगल में छिपायी गयी दो और बाइकें जंगल क्षेत्र बरामद हुई। मुकदमा दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।