बाइक और स्कार्पियो में भिड़ंत

सोमेश्वर। सोमेश्वर के निकट साई पुल के निकट अल्मोड़ा की तरफ जा रही बाइक और विपरीत दिशा से आ रही पर्यटकों की स्कार्पियो कार में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार घायल हो गया। लोगों ने बाइक सवार को उपचार के लिए प्राथमिक अस्पताल सोमेश्वर में भर्ती कराया। इसके बाद डाक्टर घायल को बेस अस्पताल अल्मोड़ा रेफर कर दिया।
भैंसड़गांव अस्पताल में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मी महेश पाल पुत्र चंद्रपाल बाइक संख्या यूए 04-0260 में सवार होकर अल्मोड़ा जा रहा था। सांई पुल पर विपरीत दिशा को जा रही स्कार्पियो संख्या एचआर 51 एएल-5192 से बाइक की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार के चेहरे के अलावा पैर में गंभीर चोट पहुंची है। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। डाक्टर सुधीर गुप्ता ने बताया कि बाइक चालक के पैर में गंभीर फैक्चर है। उसे बेस अस्पताल अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया है। इधर मौके पर पहुंचकर पुलिस स्कार्पियो वाहन को थाने ले आई है।

Related posts