बांध प्रबंधन को पंचायत से नहीं मिली एनओसी

ददाहू (सिरमौर)। रेणुका बांध प्रबंधन को ददाहू पंचायत की एनओसी लेने के लिए एक बार फिर से खाली हाथ लौटना पड़ा। रविवार को आयोजित हुई ग्राम सभा की बैठक में कोरम पूरा न होने के कारण कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया सका तथा बैठक को स्थगित कर दिया गया। रविवार को ददाहू में आयोजित ग्राम सभा की बैठक में कुल 44 लोग ही शामिल हुए। जबकि कोरम के लिए 200 लोगों की आवश्यकता थी।
ददाहू पंचायत में एक एजेंडा विशेष तौर पर बांध प्रबंधन की और से एफआरए के तहत शामिल किया गया था जिसको पूरा नहीं किया जा सका। ददाहू पंचायत सचिव जहांआरा ने ग्राम सभा की कार्रवाई स्थगित होने की पुष्टि करते हुए बताया कि बैठक में कुल 200 लोगों की आवश्यकता थी लेकिन निर्धारित समय अवधि तक कुल 44 लोग ही शामिल हुए। इसको लेकर बैठक स्थगित की गई।
बांध प्रबंधन की ओर से ग्राम सभा की बैठक में पर्यवेक्षक प्रदीप मेहरा ने बताया कि एफआरए को लेकर ददाहू पंचायत द्वारा एनओसी का मिलना ही शेष रह गया है। शेष सभी 24 पंचायतों की एनओसी प्रबंधन को मिल चुकी है। बैठक में पंचायत प्रधान महेश अग्रवाल, उप प्रधान विजय पाल, पर्यवेक्षक अशोक पंवार और जंगशेर सिंह ठाकुर, पंचायत सदस्य गोपाल सिंह, अरुण कुमार, विपिन बंसल व दीना देवी के अतिरिक्त अन्य सभी सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बाक्स….
बीपीएल के लोग नहीं हुए उपस्थित
ददाहू (सिरमौर)। रविवार को आयोजित हुई ग्राम सभा की बैठक में बीपीएल परिवारों से जुड़े लोग बैठक में शामिल नहीं हुए। जबकि ददाहू पंचायत में बीपीएल परिवारों की संख्या 35 के करीब है लेकिन परिवारों में संशोधन होने के कारण उन परिवारों के सदस्य बैठक से नदारद रहे।

Related posts