बसों के विवाद सुलटाने की तैयारी

कुल्लू। क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने कुल्लू जिला में चलने वाली बसों की समयसारिणी को लेकर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। आए दिन बसों के चलने के समय को लेकर होने वाले विवादों को निपटाने के लिए विभाग ने 18 से 20 अप्रैल तक बैठकों का कलेंडर तय किया है। इसमें सभी आपरेटरों को समय पर बसें चलाने के निर्देश दिए जाएंगे। तीन दिन तक चलने वाली बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अश्विनी कुमार करेंगे।
उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल की बैठक में कुल्लू-मनाली मार्ग तथा वाया लेफ्ट बैंक चलने वाली बसों के आपरेटर भाग लेंगे। 19 की बैठक में कुल्लू-मणिकर्ण, मनाली-मणिकर्ण, भुंतर-मणिकर्ण, बिजली महादेव,पतलीकूहल, राऊगी,नग्गर, जाणा तथा हलाण तथा 20 अप्रैल को मनाली-कुल्लू-मंडी मार्ग पर चलने वाली निजी बसों, एचआरटीसी, पंजाब रोडवेज, हरियाणा रोडवेज, उत्तराखंड, सीटीयू तथा जम्मू एंड कश्मीर की बसों की समय सारिणी संबंधी शिकायतों को सुना जाएगा। आरटीओ अश्विनी कुमार ने सभी बस आपरेटरों से अपील की है कि वह स्वयं या फिर अपने अधिकृत कर्मचारी को बैठक में भाग लेने के लिए भेजे। बैठक में भाग लेने वाले को बस से संबंधित समय सारिणी, रूट परमिट, पंजीकरण पत्र साथ लाने होंगे। कहा कि इस संबंध में समस्त बस आपरेटरों को बैठक हेतु पत्र जारी कर दिए हैं।

Related posts