बनेंगी सड़कें, बुझेगी प्यास

कोटद्वार। जिला पंचायत की बैठक में यमकेश्वर प्रखंड में विभिन्न विकास कार्यों के लिए लाखों रुपये का बजट तय किया गया है। इसके तहत विभिन्न सड़क मार्गों की मरम्मत और गांवों तक पेयजल लाइन बिछाने पर मुख्य फोकस रखा गया है।
जिला पंचायत सदस्य विजय लखेड़ा ने बताया कि योजना के तहत क्यूंरी, जोग्याणा, जड्डा, पाटा, तिलधारखाल, बडोली बड़ी में हैंडपंप लगाए जाएंगे। इनके अलावा कांडी, डांडा दमराड़ा, बड़कोट, जोग्याणा और डावर गांवों में ग्रेविटी लाइन की मरम्मत की जाएगी। लखेड़ा ने बताया कि प्रखंड की हर ग्राम पंचायत को सौर ऊर्जा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 285 लाख रुपये का बजट तय है। ग्राम कांडी में स्वतंत्रता सेनानी जगमोहन सिंह नेगी की स्मृति में पार्क बनाने और मूर्ति स्थापना के लिए 12.50 लाख का बजट मंजूर हुआ है।

इन मार्गो पर होगा काम
कांडी-ठुगा मोटरमार्ग, लक्ष्मणझूला-धोतिया मोटरमार्ग, नौड़खाल-उच्चाकोट मार्ग और विनक से पातली आयुर्वेदिक अस्पताल तक मार्ग

यहां दूर होगी पानी की किल्लत
सीला, रणचूला, कोटा मल्ला, खेडा मल्ला, उच्चाकोट, पुंडरासू, परेंदा, फल्दाकोट पंपिंग योजनाओं पर काम शुरू होगा। क्यूंरी, जोग्याणा, जड्डा, पाटा, तिलधारखाल, बडोली बड़ी में हैंडपंप लगाने की योजना है, जबकि कांडी, दमराड़ा, बड़कोट, जोग्याणा, डाबर गांवों में ग्रेविटी लाइन की मरम्मत की जाएगी।

किसे कितना बजट
जल निगम – 37.78 लाख
जल संस्थान – एक करोड़
ऊर्जा निगम – 31.65 लाख
लघु सिंचाई – आठ लाख
सिंचाई – 40 लाख
चिकित्सा – 250 लाख
पर्यटन – 20 लाख
युवा कल्याण – 46.30 लाख
माध्यमिक शिक्षा – 32 लाख

Related posts