रामपुर बुशहर। बधाल में चोरों ने एक घर से लाखों के जेवरात उड़ा लिए। वीरवार रात को हुई इस घटना को अंजाम देने वालों के बारे में अभी कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बधाल में एनएच के साथ बने संजय चौहान के मकान में चोरों ने सेंध लगाई। चोरों ने सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया। चोरों ने पहले कमरे में सोई संजय चौहान की भाभी का कमरा बाहर से बंद कर दिया और उसके बाद घटना को अंजाम दिया। चोर घर की आलमारी से सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, हार समेत एक डायमंड सेट उड़ा ले गए। चोरी हुए सामान की कीमत लगभग साढ़े चार लाख बताई जा रही है। शुक्रवार सुबह मकान मालिक द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। अभी तक इस घटना को अंजाम देने वालों के बारे में पता नहीं चला है। हालांकि, पुलिस ने शिमला से डाग स्कवायड टीम भी बुलाई थी। एसडीपीओ सुनील नेगी ने चोरी की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द मामले को सुलझा लिया जाएगा। पुलिस ने मौके पर फिंगर प्रिंट भी लिए हैं, जिससे पुलिस को मामले में अहम सुराग मिलने की पूरी उम्मीद है।
रामपुर के वार्ड नंबर सात में भी चोरी
रामपुर बुशहर। शहर के वार्ड नंबर सात में एक घर में चोरी हो गई। चोर घर से एक मंगलसूत्र समेत कुछ अन्य जेवरात चुरा ले गए। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शशि भूषण निवासी वार्ड नंबर सात के घर में वीरवार रात चोरी हो गई। चोर घर से सोने के कान के रिंग, तीन तीलियां, मंगलसूत्र और अंगूठी पर हाथ साफ कर गए। एसडीपीओ सुनील नेगी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और तफ्तीश की जा रही है।