बद्दी में फैक्टरी पर पथराव

बद्दी (सोलन)। शराब पीकर हुड़दंग मचाने से रोकने पर गुस्साए श्रमिकों ने एक फैक्टरी के गार्ड की जमकर पिटाई करके उसका हाथ तोड़ डाला। इससे भी गुस्सा शांत न हुआ तो श्रमिकों ने फैक्टरी पर पथराव कर डाला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। हालांकि जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, इससे पहले हमलावर वहां से फरार गए थे।
बरोटीवाला थाना क्षेत्र की यह घटना रविवार देर रात्रि 11 बजे की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुंजाहल स्थित एक कंपनी के साथ झुग्गियों में प्रवासी कामगारों ने शराब पीने के बाद काफी उत्पात मचाया। कंपनी के सुरक्षा कर्मचारी ने उन्हें शांत होने को कहा। जिस पर इन प्रवासी कामगारों ने कंपनी परिसर में पत्थराव करना शुरू कर दिया। कुछ कामगारों ने सुरक्षा कर्मचारी पवन कुमार को खींच कर कंपनी से बाहर ले गए तथा उसकी जमकर पिटाई कर डाली। शोर सुनकर कंपनी के अन्य लोग मौके पर आए तथा बरोटीवाला पुलिस को सूचित किया।
पुलिस के नाम से इन कामगारों ने सुरक्षा कर्मी को छोड़ दिया लेकिन उसका हाथ में फ्रैक्चर हो गया तथा शरीर के विभिन्न हिस्सों पर चोटें आईं हैं। फैक्टरी संचालक विनोद कुमार ने इसकी शिकायत बरोटीवाला के थाना प्रभारी, एसपी बद्दी व उद्योग विभाग के उपनिदेशक को सौंपी है। विनोद कुमार ने बताया कि प्रवासी कामगार नशा करके काफी उत्पात मचाते हैं। उनकी कंपनी में कीमती सामान परिसर में पड़ा रहता है। इस प्रकार की घटनाओं पर अगर अंकुश नहीं लगता है तो आने वाले समय में यह लोग नशे की हालत में बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। वहीं इस संबंध में एसपी अरुल कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति का मेडिकल करवाया जा रहा है। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।

Related posts