बद्दी (सोलन)। भटोली कलां में ढाबा संचालक अमन ने आधा दर्जन युवकों पर उनके ढाबे पर पथराव करने और उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने धारा 147, 148, 149 व 427 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
ढाबा संचालक अमन शनिवार देर सांय साढ़े सात बजे भटोली कला स्थित अपने साले संजीव के ढाबे की उपरली मंजिल पर बैठा था। इसी समय ढाबे पर भटोली कलां निवासी बंटी, गुरदीप, संजू, पाली और रिंकू आए तथा खाने पीने का सामान मांगने लगे। इस पर उन्हें मना कर दिया। अमन ने पुलिस को बताया कि उक्त युवक काफी दिन से खाने पीने का सामान तो ले जाते थे, लेकिन पैसे नहीं देते थे। शनिवार देर सांय को जब उसने सामान देने से इंकार कर दिया तो इन युवकों ने ढाबे पर पथराव शुरू कर दिया। सभी युवक अमन को ऊपरली मंजिल से नीचे बुला रहे थे। अमन नीचे नहीं आया इस पर ये क्रोधित हो गए। इन युवकों ने पत्थर मारकर ढाबे से शीशे तोड़ दिए ओर पत्थर अमन के माथे पर भी लगा जिससे उसे चोट आई है। पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अरूल कुमार ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि शीघ्र ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।