बढ़ सकता है गृहकर का बोझ

हमीरपुर। नगर परिषद हमीरपुर की ओर से टैक्स वसूली और हाउस टैक्स बढ़ोतरी पर अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। नप की बैठक में गृहकर न चुकाने वाले परिवारों के खिलाफ रणनीति तय की जाएगी। हाउस टैक्स की पुरानी रिकवरी के लिए निर्देश दिए जा सकते हैं। हमीरपुर नगर परिषद एरिया में कई परिवारों ने मकान किराए पर चढ़ा रखे हैं। वहीं, कई घरों में पीजी चलाकर खूब कमाई की जा रही है। ऐसे में नप की ओर से ऐसे परिवारों पर शिकंजा कसा जा सकता है। कई परिवारों ने घरों के ऊपर मंजिलें भी उठाई हैं लेकिन हाउस टैक्स पुराना ही चल रहा है। ऐसे में इन परिवारों का भी हाउस टैक्स भी बढ़ाया जाएगा। नप का सालाना बजट भी पेश किया जाएगा।
बजट के दौरान आय तथा व्यय का ब्योरा भी रखा जाएगा। वर्ष भर किए जाने वाले कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी, लेकिन बैठक में पुराने टैक्स की वसूली और टैक्स बढ़ोतरी पर नए सिरे से रणनीति तैयार किए जाने की संभावना है। ऐसे परिवारों की जानकारी जुटाने के लिए सर्वे का सहारा भी लिया जा सकता है। उधर, इस संदर्भ में नगर परिषद के अध्यक्ष दीप कुमार बजाज ने बताया कि हाउस टैक्स की वसूली और आय बढ़ोतरी को लेकर नए सिरे से चर्चा की जाएगी।

Related posts