
हिमाचल की जनता ने पीएम मोदी को केंद्र में मजबूत करने के लिए जिन भाजपा सांसदों को चुनकर भेजा वो मोदी सरकार के सामने नहीं उठा सके हिमाचल को विशेष पैकेज देने का मामला । पूरा देश जनता है कि हिमाचल में कितनी भयानक prakrtik आपदा आई थी । दस हजार करोड़ से ऊपर का नुकसान एक ही झटके में हुआ । इसके अतिरिक्त भी प्रदेश में कई आर्थिक संकट आते रहे भाषणों में पीएम मोदी हमेशा हिमाचल को अपना दूसरा घर बताते है । मगर यहाँ हिमाचल को लेकर उनके दोगलेपन कि पोल खुल गई है । प्रदेश कि जनता को पीएम मोदी और भाजपा सांसदों ने निराश कर दिया है । केंद्रीय आम बजट 2025-26 में हिमाचल के लिए अलग से कोई घोषणा नहीं हुई है, लेकिन नए टैक्स स्लैब समेत विभिन्न योजनाओं का प्रदेश के लोगों को भी लाभ मिलेगा। बारह लाख तक सालाना आय को करमुक्त करने और वेतनभोगियों के लिए यह सीमा 12.75 लाख तक होने से हिमाचल के लाखों करदाताओं को बड़ी राहत मिली है। हिमाचल में साढ़े छह लाख करदाता हैं। इनमें से इस स्लैब में आने वाले करीब तीन लाख लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।