बच्चो! आज बारिश है, घर जाओ

संसारपुर टैरेस (कांगड़ा)। स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। स्कूल प्रशासन ने मई माह में भवन की छत की मरम्मत का काम शुरू करवाया। लेकिन अभी तक यह पूरा नहीं हो पाया है और मानसून पहुंच गया है। बारिश होने पर छात्रों को स्कूल से वापस घर भेजा जा रहा है। स्कूल के पास पर्याप्त भवन नहीं है, जहां वह सभी छात्रों को बैठाकर पढ़ाई करवाई जा सके।
जानकारी के स्कूल प्रशासन ने पुरानी छत की मरम्मत के चलते पूरे भवन की टीन उखाड़ दी। लेकिन बरसात शुरू होने के बावजूद निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। वहीं लोनिवि व स्कूल प्रशासन इसका ठीकरा ठेकेदार के सिर फोड़ रहे हैं। भवन के करीब आठ कमरों के ऊपर डाली गई टीन उखाड़ दी गई है। इस कारण बारिश शुरू होने पर पानी सीधा कमरों में टपक रहा है। वहीं साइंस लैब व कंप्यूटर लैब भी बारिश के पानी से प्रभावित हो रही हैं। ऐसे में छात्रों को पढ़ाई करने में दिक्कतें पेश आ रही है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का भी सारा समय कमरों से पानी निकालने में ही बीत हो रहा है। छात्रों की पढ़ाई व बैठने की व्यवस्था ठीक न होने पर अध्यापकों को भी परेशानी पेश आ रही है। स्कूल की छत की मरम्मत करने के लिए 17 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है। इसके चलते बारिश का पानी अब सीधा क्लास रूम में आ रहा है। बरसाती पानी के कारण फर्नीचर, लाइब्रेरी तथा रसायन व भौतिक प्रयोगशाला के यंत्र प्रभावित हो रहे हैं। स्मार्ट रूम के ऊपर से छत उखाड़ देेने पर कंप्यूटर नमी के कारण खराब हो सकते हैं। स्कूल में 450 के करीब छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। बारिश होने पर छात्रों को पढ़ाई किए बिना ही घर लौटना पड़ रहा है।

विभाग ने नहीं मुहैया करवाया नक्शा : ठेकेदार
लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार रविंद्र सिंह (काला) ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने अभी तक दीवारों में डाले जाने वाले बीम का नक्शा नहीं उपलब्ध करवाया है। इस कारण काम बीच में रुका है।

ठेकेदार कर रहा धीमी गति से काम : प्रिंसिपल
प्रिंसिपल जनमेज सिंह का कहना है कि कमरों पर छत डालने के लिए 17 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है। लेकिन ठेकेदार द्वारा काम को धीमी गति से करवाया जा रहा है।

मामले के बारे में नहीं जानकारी : उपनिदेशक
उधर, शिक्षा उपनिदेशक भजन सिंह ने बताया कि इसे बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रविंद्र मिन्हास ने बताया कि विद्यालय के भवन पर स्लैब डालने के कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए ठेकेदार को उचित दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

Related posts