गोपेश्वर। बच्चों की सृजनात्मक क्षमता को बढ़ाने के लिए बाल भवन की ओर से इन दिनों बच्चों को निशुल्क फोटोग्राफी, पेंटिंग, क्रियात्मक लेखन और ड्राइंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बाल भवन के निदेशक विनोद रावत ने बताया कि बच्चों की एकाग्रता के लिए ऐसे कार्यक्रम बेहद जरूरी है। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को टीवी सीरियलों की लत से भी छुटकारा मिलता है। कहा कि यह प्रशिक्षण निशुल्क दिया जा रहा है।
बच्चों ने हाथों को बनाया खिलता कमल
उत्तरकाशी। राजकीय कीर्ति इंटर कालेज में चल रही लेखन कार्यशाला में नगर क्षेत्र के स्कूली बच्चे विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों से रूबरू हो रहे हैं। सोमवार को बच्चों ने हाथों को खिलता कमलनुमा बनाकर अतिथियों का स्वागत किया।
भारत ज्ञान विज्ञान समिति, बाल प्रहरी और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से आयोजित लेखन प्रतियोगिता के दूसरे दिन चित्रकला स्पर्द्धा में हरीश नौटियाल प्रथम, सुधांशू व सना प्रवीन द्वितीय और स्मृति तृतीय रहीं। चित्रण में गौरांशी, सौरभ और अंबिका क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहीं। बच्चों ने कविताओं की रचना भी की। बाल प्रहरी के संपादक उदय किरौला ने छात्र-छात्राओं को नेतृत्व करने के साथ ही विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों से रूबरू करवाया। इस मौके पर रतन सिंह किरमोलिया, रेखा चमोली, विजय प्रकाश बड़ोला, संजीव डोभाल, डा.वाईपी सेमल्टी आदि मौजूद थे।