
बंजार (कुल्लू)। उपमंडल बंजार के तहत आने वाली विभिन्न पंचायतों के हजारों किसान और बागवान बंदरों के आतंक से परेशान हैं। बंदर खेतों और बगीचों में घुसकर फसल को तबाह कर रहे हैं।
घाटी की चनौन, पलाहच, कलवारी, कंडीधार, नौहांडा, तुंग, चैहणी, मंगलौर, थाटीवीड़ पंचायतों में तो बंदर जमकर उत्पात मचा रहे हैं। किसान प्रकाश, प्रेम चंद, ज्ञान चंद, छविंद्र, राम लाल, हीरा लाल, मोती राम, हुकम राम तथा उत्तम राम ने कहा कि बंदर उनकी नगदी फसल मटर, सेब, नाशपाती,पलम, खुमानी, गेहूं तथा जौ की फसल को बंदर काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों और बागवानों ने सरकार से बंदरों को पकड़ कर दूसरी जगह पर छोड़ने की मांग की है। उन्होंने सरकार और प्रशासन को चेताया कि अगर आतंकी बंदरों को नहीं पकड़ा तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
उधर वन्य प्राणी विंग शमशी के डीएफ ओ संदीप शर्मा ने कहा कि बंदरों को पकड़ने के लिए प्रत्येक बंदर पर सरकार ने 500 रुपए तय कर रखे हैं। उन्होंने कहा कि बंदरों को पकड़ कर उनकी नसबंदी और नलबंदी से उनकी संख्या को कम कर इस समस्या से निजात मिल सकती हैं।