मंडी। फोर लेन संघर्ष समिति की बैठक कनैड में विजय ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। इसमें डडौर, भौर और कनैड के लगभग 150 प्रभावितों ने शिरकत की। बैठक में संघर्ष समिति के अध्यक्ष जोगिंद्र वालिया ने बताया कि हाल ही में 9 मई को दिल्ली में संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष सीताराम येचुरी को ज्ञापन दिया गया। इसमें प्रस्तावित फोर लेन से होने वले विस्थापन को बचाने के लिए केंद्रीय भूतल एवं राजमार्ग मंत्री सीपी जोशी से आग्रह किया गया। मंत्री ने अवगत करवाया कि यह मसला उनके ध्यान में है। इस पर समुचित कार्रवाई की जा रही है। जोगिंद्र वालिया ने बताया कि फोर लेन से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को विभिन्न स्तर पर उठाया गया परंतु एक वर्ष बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रस्तावित सड़क की चौड़ाई 24 मीटर बनाने पर अड़ा है। अभी हाल ही में 29 मई को स्थानीय लोगों का प्रतिनिधिमंडल उपमंडलाधिकारी (नागरिक) सुंदरनगर से मिला। संघर्ष समिति की बैठक में यह तय किया गया कि यदि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों का पक्षपात रवैया रहा तो 30 जून के बाद संयुक्त संघर्ष समिति संघर्ष पर उतरने पर मजबूर होगी। बैठक के उपरांत संघर्ष समिति ने कनैड बाजार में जुलूस निकाला और मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। बैठक में हेमप्रभ, फताराम, रितेश शर्मा, कनैड से हेमराज, विजय अवरोल, तेज सिंह, छबील चंद, चेत राम नायक, चमन लाल चौधरी, गुरिया राम नायक, तरसेम लाल, योगेंद्र वालिया, दया राम, निधि सिंह गुलेरिया आदि मौजूद रहे।
Related posts
-
वॉल्वो बस और कार में हुई भयंकर भिंडत, तीन लोग गंम्भीर रूप से घायल
पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत जमानाबाद-इच्छी चौक पर एक कार और वोल्वो बस में टक्कर... -
प्रदेश में स्थित अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी होगी पेपरलेस, कार्य में रहेगी तेज़ी और पारदर्शिता
अटल मेडिकल एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय (एएमआरयू) नेरचौक पूरी तरह से पेपरलेस होगा। इससे तुरंत हर चीज... -
हिमाचली युवाओ में तेज़ी से बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले, जानिए क्या है विशेषज्ञ की राय ?
हिमाचल प्रदेश के युवाओं में हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं। गलत खानपान इसका सबसे...