फेसबुक मामले में एसपी सस्पेंड, मजिस्ट्रेट का ट्रांसफर

फेसबुक पर ठाकरे के विरोध में टिप्‍पणी करने के आरोप में 2 लड़कियों की गिरफ्तारी के मामले में महाराष्ट्र सरकार ने लापरवाही बरतने के आरोप में थाने रूरल के एसपी एसपी रविन्द्र सेनगांवकर को सस्पेंड करने का फैसला ‌किया है। वहीं बॉम्बे हाई कोर्ट ने इन लड़कियों को 15-15 हजार रुपए की जमानत पर रिहा करने वाले फर्स्ट क्लास ज्यूडिशयल मजिस्ट्रेट रामचंद्र बागडे का ट्रांसफर कर दिया है।

गौरतलब है कि 21 साल की शाहीन डाढा ने 18 नवंबर को शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के अंतिम संस्कार के द‌िन फेसबुक पर स्टेटस अपडेट किया था। इस अपडेट को उनकी दोस्त रेणू ने लाइक करके शेयर किया था। जिसके बाद स्थानीय शिवसेना नेता ने उनके खिलाफ भावनाएं भड़काने की शिकायत दर्ज करा दी। शाहीन के चाचा के क्लीनिक में कुछ गुंडों ने तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने भी इस मामले में दोनों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया था।

Related posts

Leave a Comment