नई दिल्ली: जहां एक ओर सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि कल संसद का विशेष सत्र बुलाया जा सकता है वहीं दूसरी ओर एक खबर और आई है वो ये है कि अगले हफ्ते कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है।
कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में सरकार ने आज कई अहम फैसले लिए हैं जिसमें एक फैसला ये भी हो सकता है कि अगले हफ्ते कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है।
उधर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भी ये फेरबदल हो सकता है। जाहिर है कि सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। भाजपा भी कांग्रेस को घेरने से नहीं चूक रही है। जिसके चलते कांग्रेस ने चुनाव के मद्देनजर अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दी है।