फर्जी है जिया का सुसाइड नोट!

फर्जी है जिया का सुसाइड नोट!

मुंबई: 25 वर्षीया बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की सुसाइड के बाद घर पर 6 पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा था। इस पूरे मामले में रोचक बात ये है कि इन लव लेटर्स में जो लिखावट है वो सुसाइड नोट की लिखावट से मैच नहीं कर रही है।

पुलिस की छानबीन में आत्महत्या वाले दिन के कुछ दिनों बाद ये सुसाइड नोट सामने आया था। इस सुसाइड नोट को जिया की मां रबिया खान ने ही खोजा था और पुलिस के हवाले कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने जिया के हाथों से ही लिए गए लवलेटर्स की जांच की जो उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड के लिए लिखे थे। ये लव लेटर्स सूरज के घर से बरामद हुए थे।

पुलिस ने बताया है कि जिया खान ने जो सुसाइड नोट लिखा है वो 6 पन्नों का है।सुसाइड नोट नोट पर अब कई सवाल खड़े हो गए है कि इससे पहले पुलिस जिया के घर की और आत्महत्या वाले कमरे की अच्छे से जांच कर चुकी थी। फिर पुलिस को ये नोट क्यों नहीं मिले और अचानक जिया की मां को ही कैसे मिले और जिया की मां ने उन्हें सार्वजनिक करने का भी फैसला कैसे कर लिया।

Related posts