फर्जी कागजात से करोड़ों का चूना लगाने वाले तीन धरे

नई दिल्ली। पुलिस ने प्रॉपर्टी के फर्जी कागजात बैंकों में गिरवी रखकर करोड़ों का लोन लेने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 1.26 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। पुलिस अब सरगना की तलाश कर रही है। गिरोह ने 19 बैंकों से अब तक करीब 20 करोड़ रुपये की ठगी की है।
पुलिस उपायुक्त पी करुणाकरन ने बताया कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अधिकारियों ने रिठाला निवासी अनूप गुप्ता, जगमोहन मित्तल सहित अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि अनूप ने प्रीतमपुरा स्थित बैंक की शाखा में प्रॉपर्टी के कागजात को गिरवी रखकर लोन के लिए आवेदन किया। लोन की राशि करीब 2.55 करोड़ तय की गई, लेकिन जब कागजात की जांच की गई तो पता चला कि ये पहले से ही बैंक ऑफ बड़ौदा के पास गिरवी रखे हुए हैं। पुलिस को जांच में पता चला कि जिस कागजात के आधार पर अनूप ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र से लोन मांगा है, उसको वह पहले ही कई बैंकों में गिरवी रख चुका है। साथ ही यह भी पता चला कि वह अपने सहयोगी जगमोहन के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम दे रहा है।
पुलिस को अनूप की कंपनी सोनल ट्रेडर्स के बैंक खाते की जांच में पता चला कि वह लोन की राशि को सहयोगी रोहिणी निवासी प्रदीप और शाहदरा निवासी विजय के बैंक खाते में ट्रांसफर कर देता था और कुछ दिन बाद राशि को अपने खाते में ट्रांसफर करवा लेता था। पुलिस ने अनूप, प्रदीप और विजय को गिरफ्तार कर लिया है जबकि सरगना जगमोहन की तलाश जारी है।

Related posts