फंड का लाभ नहीं उठा रहे पहाड़ के श्रमिक

पिथौरागढ़/धारचूला। सूबे के लघु उद्योग, ग्रामोद्योग मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने श्रमिक फंड में शासन के पास करोड़ों रुपया अवशेष होने की जानकारी देते हुए बताया है कि पहाड़ के श्रमिक योजना का लाभ नहीं उठा रहे हैं। मंत्री ने धारचूला में एक सप्ताह में 108 सेवा बहाल करने के निर्देश दिए हैं।
मंत्री ने कहा कि 60 साल से अधिक उम्र के श्रमिकों को 500 रुपये प्रतिमाह की सहायता का प्रावधान है। काम करते समय मृत्यु होने पर कामगार के परिजनों को एक लाख रुपये और सामान्य मृत्यु पर 50 हजार रुपये की सहायता दी जाती है। महिला मजदूर के बच्चा पैदा होने पर पांच हजार रुपये दिए जाते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में पहाड़ के मजदूर योजना का लाभ नहीं पा रहे हैं। कहा कि श्रम विभाग, लोनिवि, सिंचाई, नगर निकायों में मजदूरों का पंजीकरण हरहाल में कराया जाए और योजना की जानकारी मजदूरों को दी जाए।
धारचूला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में ब्लाक प्रमुख होशियार खैर ने तीन माह बाद भी धारचूला की 108 सेवा बहाल न करने पर नाराजगी जताई। मंत्री ने 108 सेवा संचालकों को देहरादून फोन कर सात दिन के भीतर 108 सेवा संचालित न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। मंत्री ने धारचूला के कार्डिंग केंद्र का नया भवन बनाने की घोषणा की। मंत्री ने समूहों द्वारा खोले गए हिमाद्री इंपोरियम की भी निरीक्षण किया। सहायक उद्योग निदेशक फतेह बहादुर, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कैलाश रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र थापा, जवाहर सिंह गर्खाल, मनोज खनाल, जीवन रौंकली मौजूद थे।

Related posts