
रोहड़ू। क्यारकू ग्राम पंचायत के लोगों ने पौड़ीताल लहासा विद्युत परियोजना से क्षेत्र के प्राकृतिक जल स्रोतों पर संकट की संभावना व्यक्त की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने डीसी शिमला को ज्ञापन सौंप कर उचित कदम उठाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने कहा परियोजना का निर्माण कार्य उनके गांव के नीचे हो रहा है। ग्रामवासी महेंद्र सिंह, पंकज ठाकुर, कुंभ दास, सहित शेखल पंचायत के क्यारकू गांव निवासियों ने कहा यहां पर 90 प्रतिशत आबादी अनुसूचित जाति वर्ग से है। उन्होंने कहा गांव में कई प्राकृतिक पेयजल स्रोतों से लोगों का पेयजल, पशुपालन और खेतीबाड़ी के लिए उपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि परियोजना के निर्माण से पेयजल स्रोत सूख जाएंगे। वहीं, गांव में लोगों की खेतीबाड़ी और बागवानी पर खतरा पैदा हो गया है। लोगों के घरों को भी खतरा होने वाला है। उन्होंने कहा परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होने से यहां के गरीब लोगों को पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा डीसी शिमला दिनेश मल्होत्रा ने लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद इस पर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।