प्रेमी बन गया दरिंदा : ‘तू मेरी न हो सकी तो किसी की न होने दूंगा’, मौत देखकर कांप गए घरवाले

प्रेमी बन गया दरिंदा : ‘तू मेरी न हो सकी तो किसी की न होने दूंगा’, मौत देखकर कांप गए घरवाले

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में प्रेमिका घरवालों के खिलाफ साथ भागने के लिए राजी नहीं हुई तो प्रेमी ने उसका गला घोंट दिया। शव को उसी के घर के बरामदे में पड़ी चारपाई पर फेंककर फरार हो गया। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए उठाया। पहले तो उसने पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की। लेकिन, थोड़ी ही कड़ाई पर वह टूट गया। घटना के बारे में सबकुछ बता दिया।

घटना किशनी थाना क्षेत्र के फतेहपुर भदोही गांव की है। गांव निवासी बदन सिंह की पुत्री कल्पना का शव 26 जुलाई की सुबह घर के बरामदे में चारपाई पर पड़ा मिला था। गले में फंदा कसने के निशान थे। इस हत्याकांड में परिजन की ओर से थाना क्षेत्र के लुकटपुर गांव निवासी अनिल तिवारी के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर में कहा कि वह कल्पना पर शादी करने का दबाव बना रहा था। बेटी ने इन्कार करने पर हत्या कर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच में जुट गई।

जांच में मिले साक्ष्य और शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। थोड़ी कड़ाई करने पर आरोपी टूट गया और सच बता दिया। पुलिस ने सोमवार को हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा किया। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि अजय सिंह चौहान उर्फ बीटू निवासी लालपुर सकरावा, सौंरिख थाना, जिला-कन्नौज, करीब सात माह से कल्पना से प्रेम करता था। दोनों के बीच शादी तक की बातें होने लगीं थीं।

इसी बीच उसे पता चला कि घरवालों ने कल्पना की शादी कहीं और तय कर दी है। इसके बाद की वह कल्पना पर घर से भागने का दबाव बनाने लगा। कल्पना ने मना कर दिया। वह अजय को नजरअंदाज करने लगी। इसी बौखलाहट में अजय ने 25 जुलाई की रात गांव पहुंचा। उसने कल्पना को मिलने के लिए घर के बाहर बुलाया। इसके बाद उसने मोबाइल की डाटा केबल से कल्पना का गला घोंट दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

Related posts