
केलांग। जिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ की नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया है। संघ के अध्यक्ष धनिया राम की अध्यक्षता में गठित इस कार्यकारिणी में वन विभाग के प्रेमराज वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संजीव कुमार, दोरजे, प्रेमलाल, तिलोतमा यंगजिन शेर सिंह, सुभाष और गुरदासी उपप्रधान नियुक्त किए गए हैं। रामपाल मुख्य सलाहकार, लालचंद सहायक सलाहकार, रोशनलाल और भ्रेस्तु को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सोनम अंगरूप लेखाकार, सजेराम कोषाध्यक्ष, मेहरचंद अतिरिक्त कोषाध्यक्ष, विश्नदास प्रेस सचिव और शिवलाल संगठन सचिव नियुक्त किए हैं। अध्यक्ष धनिया राम ने बताया कि रामलाल को प्रचार सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि 12 मई को संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह खाची की देखरेख में उन्हें जिला अध्यक्ष बनाया गया था।