नई दिल्ली
मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट में कहा गया है कि 1 जून से उत्तर-पूर्व में तेज बारिश होगी। असम और मेघालय में दो जून से लेकर चार जून तक भारी से भारी बारिश का अनुमान है। आज से अगले पांच दिनों में बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान के आसार हैं।
केरल व आसपास के क्षेत्रों में दक्षिण पश्चिम मानसून की दस्तक के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में प्री-मानसून गतिविधियां तेज हो गईं। आज हरियाणा, दिल्ली व पश्चिमी यूपी समेत देश के कुछ हिस्सों में आंधी के साथ हल्की वर्षा के आसार हैं, वहीं उत्तर पूर्व में भारी वर्षा का अनुमान है। बीते 24 घंटे में मप्र समेत कुछ इलाकों में पारा एक बार फिर चढ़ा। उमस व गर्मी से लोग हलाकान रहे।
मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट में कहा गया है कि 1 जून से उत्तर-पूर्व में तेज बारिश होगी। असम और मेघालय में दो जून से लेकर चार जून तक भारी से भारी बारिश का अनुमान है। आज से अगले पांच दिनों में बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान के आसार हैं।
एक बार फिर चढ़ने लगा पारा
बात करें, नौतपे और गर्मी की तो देश के कुछ हिस्सों में पारा एक बार फिर चढ़ने लगा है। नौतपा खत्म होने में अंतिम दो दिन शेष हैं, इसलिए जाते जाते यह कई इलाकों में लोगों को सता सकता है। आज मप्र, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में ग्रीष्म लहर देखने को मिल सकती है। दिल्ली में पारा 40, भोपाल में 41, अहमदाबाद में 43, लखनऊ और जयपुर में 42 डिग्री तक जा सकता है।
बीते 24 घंटों में यहां हुई वर्षा तो ओले भी गिरे
हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में धूल भरी आंधी, बारिश के साथ आंधी और अलग-अलग ओलावृष्टि हुई।
निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार लक्षद्वीप, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और केरल में हल्की से भारी बारिश हुई।
तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों, मेघालय, नागालैंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर में हल्की से मध्यम वर्षा हुई।
तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, विदर्भ, दक्षिण-पूर्व राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
आज यहां होगी वर्षा
पूर्वोत्तर, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, केरल के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश या कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी।
जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
तेलंगाना और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट हल्की बारिश संभव है।
उत्तराखंड, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा के एक या दो हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।