प्रिंसिपल को भेज रिलीव करवाई मुख्याध्यापिका

हमीरपुर। जिला हमीरपुर के अंतर्गत एक स्कूल में स्कूल मुखिया को रोचक ढंग से रिलीव करवाना पड़ा। उच्च शिक्षा उपनिदेशक के आदेशों के बावजूद स्कूल मुख्याध्यापिका स्थानांतरण आदेशों की पालना नहीं कर रही थीं। इसके बाद ब्वाय स्कूल हमीरपुर में तैनात प्रधानाचार्य को भेज मुख्याध्यापिका को रिलीव करवाना पड़ा। मामले को लेकर शिक्षा विभाग में काफी चर्चा है।
सूत्रों के अनुसार जिला के एक सरकारी स्कूल में तैनात मुख्याध्यापिका के स्थानांतरण आदेश निदेशालय से 18-19 मई को जारी हुए थे तथा उच्च शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में 23 मई को प्राप्त हुए। इसके आधार पर उपनिदेशक ने रिलीव होने के निर्देश स्कूल मुखिया को दिए लेकिन मुखिया ने निर्देशों की अनुपालना नहीं की और निरंतर स्कूल जाती रहीं। हमीरपुर में 28 मई को आयोजित प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापकों की बैठक में भी उपस्थित हुईं। इस दौरान उपनिदेशक ने पुन: निदेशालय के आदेशों की अनुपालना को कहा लेकिन उसके बाद भी आदेशों की अनुपालना न कर स्कूल जाने का क्रम जारी रहा। 30 मई स्काउट एंड गाइड की बैठक में फिर स्कूल प्रतिनिधि के रूप में पहुंच गई। बार-बार निर्देशों के बावजूद निदेशालय के आदेशों की अनुपालना न होते देख उपनिदेशक को कड़ा रुख अपनाना पड़ा। 31 मई को हमीरपुर ब्वाय स्कूल के प्रधानाचार्य को विशेष रूप से तैनात किया गया तथा मुख्याध्यापिका को रिलीव करवाकर आने के निर्देश दिए। प्रधानाचार्य ने मुख्याध्यापिका को रिलीव किया। स्कूल मुखिया ने उपनिदेशक के निर्देशों के बावजूद स्कूल रजिस्टर में उपस्थिति निरंतर दर्ज की है।

Related posts