पालमपुर (कांगड़ा)। कृषि विवि की छात्रा आत्महत्या प्रकरण में पुलिस प्रताड़ना के आरोपी अध्यापकों की फोन कॉल डिटेल भी खंगालेगी। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों प्राध्यापकों से पूछताछ की। प्राध्यापकों ने भी पूछताछ में पुलिस को सहयोग किया है।
कृषि विवि में अध्ययनरत रही छात्रा आंचल ने अपने सुसाइड नोट में विवि के दो प्राध्यापकों पर प्रताड़ना को आरोप लगाए थे। इस छात्रा ने सोमवार रात गहरी खाई में छलांग लगा कर अपनी जान दे दी। उसके बाद लड़की से मिले सुसाइड नोट पर पुलिस ने इन दोनों प्राध्यापकों पर मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन इन प्राध्यापकों ने हाईकोर्ट में अपनी अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दायर कर दी। जहां से इन दोनों को 12 जून तक अंतरिम जमानत मिली है। इसके चलते पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार थाने आए दोनों प्राध्यापकों से पूछताछ की। इसमें पुलिस ने इन दोनों से कई बातों को लेकर जबाव तलबी की। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इन दोनों प्राध्यापकों की फोन कॉल डिटेल भी खंगाली जाएगी। साथ ही पुलिस अन्य कई तथ्यों पर पूछताछ करेगी। उधर, डीएसपी मनमोहन सिंह ने कहा कि पुलिस डा. शारदा सिंह व प्रोफेसर नागेश्वर से पूछताछ कर रही है।