
जालंधर। विधानसभा के स्पीकर चरणजीत सिंह अटवाल ने कहा है कि राज्य में प्राइमरी शिक्षा में एक बड़े सुधार की जरूरत है। राज्य के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का बेस मजबूत बनाने पर बल देना चाहिए। अटवाल मीडिया फेस्ट में भाग लेने जालंधर आए थे। इससे पहले वे पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे।
डिप्टी स्पीकर अटवाल ने कहा कि पंजाब में हायर एजूकेशन में युवाओं की संख्या अभी भी सहीं नहीं है। इसका कारण युवाओं का बेस मजबूत नहीं होना है। सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का बेस मजबूत बनाने पर बल नहीं दिया जा रहा। अगर ऐसा हो तो हायर एजूकेशन में विद्यार्थियों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है।
शिक्षा मंत्री के पद पर रहने हुए सेवा सिंह सेखवां के कंपीटेटिव सेंटर बनाने के वादे और शिक्षा मंत्री सिकंदर सिंह मलूका को जानकारी नहीं होने की बात पर उन्होंने कहा कि वह स्वयं दोनों से बात करेंगे। अगर योजना पंजाब के बच्चों के हित में है तो सेखवां का वादा जरूर पूरा होगा। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि हर यूनिवर्सिटी का पाठ्यक्रम एक जैसा कर देना चाहिए, ताकि विद्यार्थी किसी भी यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सके।