
बद्दी (सोलन)। औद्योगिक क्षेत्र के शिवालिक नगर में एक प्रवासी कामगार ने फांसी का फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मृतक युवक उत्तर प्रदेश के गांव मनीखेड़ा, तहसील संबल और जिला भीमनगर का रहने वाला था।
पुलिस के अनुसार प्रवासी युवक प्रीतम सिंह (23) तीन माह से शिवालिक नगर में अपने भाई शीश राम के साथ किराए के मकान में रहता था। झाड़माजरी स्थित बोतल के ढक्कन वाली कंपनी में कार्यरत था। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ वह ड्यूटी पूरी करके शिवालिक नगर स्थित कमरे में आ गया। इस बीच उसने कमरा बंद कर पंखे की कुंडी में बेडशीट का फंदा लगा कर लटक गया।
मृतक प्रीतम सिंह का भाई शीश राम जब शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे कमरे पर आया तो उसने कमरा अंदर से बंद पाया। दरवाजा न खुलने पर उसने खिड़की से अपने भाई को लटका हुआ देखा। शीश राम ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर कमरे में प्रवेश किया। शव को कब्जे में ले कर उसे नालागढ़ स्थित चिकित्सालय पहुंचाया गया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में एसपी ने बताया कि पुलिस ने कमरे की तलाशी ली है, लेकिन कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के भाई शीश राम ने भी किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। मृतक युवक अविवाहित था तथा पिछले तीन माह से ही यहां पर आया हुआ था। पुलिस इस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है।