
इतना ही नहीं, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रोडवेज ने देवीपाटन परिक्षेत्र से 50 बसें प्रयागराज भेजी हैं, जिनमें सवार होकर श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। मकर संक्रांति की अमृत बेला पर गंगा, यमुना व सरस्वती के पावन संगम में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं के मन में रामलला के दर्शन की इच्छा हो रही है। जिसे पूरी करने के लिए वे अयोध्या आने वाली बस को पकड़ रहे हैं।
प्रयागराज से फुल होकर आ रहीं बसें
इसके चलते प्रयागराज से अयोध्या होते हुए गाेंडा आने वाली बसें फुल होकर आ रही हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम को चारों जिलों की 50 बसों को प्रयागराज से लाने के लिए भेजना पड़ा, जो वहां से यात्रियों को ला रही है। खास बात यह है कि अधिकांश यात्री अयोध्या में ही उतर ले रहे हैं।
अयोध्या में उतरते हैं यात्री
अयोध्या प्रयागराज मार्ग पर चल रहे परिचालक अजय पांडेय ने बताया कि बेलाकछार से बसें फुल होकर चल रही हैं, जो अयोध्या पहुंचते ही खाली हो जाती हैं। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि महाकुंभ मेला शुरू होने के पहले केवल गोंडा-अयोध्या-प्रयागराज के लिए 15 बसें चलती थीं, लेकिन अब 70 बसें मार्ग पर चल रही हैं। फिर भी कम पड़ जा रही हैं।