
गोपेश्वर। जनपद के प्रभारी मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने बुधवार को आपद कंट्रोल रूम में सेवन डेस्क का निरीक्षण कर जिला प्रशासन से आपदा प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित गांवों में समय से राहत सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रभावितों तक राहत पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। प्रभारी मंत्री आज प्रभावित गांवों का स्थलीय दौरा कर अधिकारियों के साथ आपदा राहत की समीक्षा करेंगे।