बागेश्वर। बागेश्वर ब्लाक के कभड़ा गांव में ग्राम प्रधान सहित लगभग 60 ग्रामीणों के नाम मतदाता सूची से गायब हैं। ग्रामीणों ने दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि मतदाता सूची में गांव के 19 परिवारों के नाम नहीं हैं। इन परिवारों में लगभग 60 मतदाता हैं। गोविंद मेहता, ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह मेहता, बालम सिंह, त्रिलोक सिंह, हरक सिंह, बचे सिंह, भूपाल सिंह, नारायण सिंह, पद्म सिंह सहित तमाम ग्रामीणों ने बताया कि गत दिवस आधार कार्ड बनाने के लिए टीम गांव में आई थी। तब मतदाता सूची देखी गई। नाम नहीं होने कारण ग्रामीणों के आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इसके लिए उत्तरदायी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।