प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला 12 दिसंबर को, 25 राज्यों के 197 जिलों में होगा आयोजन

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला 12 दिसंबर को, 25 राज्यों के 197 जिलों में होगा आयोजन

Apprenticeship Mela: कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) द्वारा 12 दिसंबर, 2022 को 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 197 स्थानों पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला यानी प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला (पीएमएनएएम) आयोजित किया जाएगा।

Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela: युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास योजना के अंतर्गत, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) द्वारा 12 दिसंबर, 2022 को 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 197 स्थानों पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला यानी प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला (पीएमएनएएम) आयोजित किया जाएगा।

इनमें स्थानीय युवाओं को अप्रेंटिसशिप के माध्यम से अपने करिअर को सही दिशा देने के उद्देश्य के साथ, इन मेलों में कई स्थानीय व्यावसायों को आमंत्रित किया गया है। इस आयोजन में विविध क्षेत्रों के कई कंपनियों की भी भागीदारी होगी। इस मेले में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) द्वारा एक प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा, जिससे उनके रोजगार के अवसरों में सुधार होगा।
National Apprenticeship Mela: इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
यदि कोई भी युवा इनके लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो उन्हें apprenticeshipindia.gov.in पर अपना पंजीकरण करना होगा और मेले के निकटतम स्थान का पता लगाना होगा। इस शिक्षुता मेले में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों को पांचवीं से लेकर 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ही, कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र/ आईटीआई डिप्लोमा या स्नातक होना अनिवार्य है।
मेले में उम्मीदवारों को अपने रिज्यूमे की तीन प्रतियां, सभी मार्कशीट और प्रमाण-पत्रों की तीन प्रतियां, फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि) और पासपोर्ट आकार के तीन फोटो ले जाने होंगे। वहीं, जिन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पहले ही कर लिया है, उनसे अनुरोध है कि वे अपने सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचें।

National Apprenticeship Mela: इस साल 10 लाख अप्रेंटिसशिप का लक्ष्य
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सचिव अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप के अवसरों के मामले में देश की तुलना विकसित देशों से की जाती है। इस अंतर को मिटाने के लिए, हम प्रशिक्षुता के अधिकतम अवसरों को उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं। हमें पिछले महीने के मेलों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। हमें इस साल तक 10 लाख और 2026 तक 60 लाख अप्रेंटिसशिप के अवसरों को पहुंचाना है। देश में शिक्षुता मेले का आयोजन हर महीने होता है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार मासिक वजीफा मिलता है।

Related posts