
हिमाचल के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में बंद होने वाले ट्रेड के प्रशिक्षकों को नए कोर्स सिखाए जाएंगे। नए सत्र से प्रशिक्षुओं की कम संख्या वाले ट्रेड आईटीआई में बंद किए जाने हैं। ऐसे में पुराने ट्रेड सिखाने के लिए नियुक्त किए गए प्रशिक्षकों से पूछा गया है कि वे कौन से नए ट्रेड पढ़ा सकते हैं। इन प्रशिक्षकों को नए कोर्स की शिक्षा देने के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। सरकार से मंजूरी मिलने पर प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा।
हिमाचल में 152 आईटीआई हैं, इनमें ऐसे कई ट्रेड भी चल रहे हैं। जिनमें विद्यार्थियों की संख्या नाममात्र हैं। नब्बे के दशक की आवश्यकता वाले इन ट्रेड में अब प्रशिक्षु रूचि नहीं ले रहे हैं। ऐसे में तकनीकी शिक्षा विभाग ने ट्रेड बंद करने का फैसला लिया है। इन ट्रेड की शिक्षा देने वाले प्रशिक्षकों को अब बाजार की मांग के अनुसार वाले कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए कुछ कंपनियों का भी चयन किया है।