रामपुर बुशहर। मंडी लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से चुनावी दंगल में उतरीं पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह एक जून को ननखड़ी ब्लाक का दौरा करेंगी। वह खड़ाहण, खोलीघाट, ननखड़ी और देलठ आदि क्षेत्रों में जनसभाएं करके अपने लिए वोट मांगेंगी।
पंचायत परिषद ननखड़ी के प्रधान देवेंद्र ठाकुर ने एक जून को प्रतिभा सिंह के ननखड़ी आने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उनके दौरे को सफल बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि ननखड़ी के लोग विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी कांग्रेस प्रत्याशी को खुलकर समर्थन देंगे। पंचायत परिषद प्रधान देवेंद्र ठाकुर, युकां उपाध्यक्ष विकास ठाकुर, शाकला बड़ोग प्रधान दिनेश ठाकुर, रूमाल सिंह और राजेंद्र सिंह ने प्रतिभा सिंह को टिकट देने के लिए कांग्रेस हाईकमान का आभार भी जताया है।