पैट शिक्षकों को मांगी नियमित नियुक्ति

ऊना। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्राथमिक सहायक शिक्षकों को जल्द से जल्द नियमित करने की मांग उठाई है। इसी सिलसिले में संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला मुख्यालय के राजकीय प्राथमिक माडल विद्यालय में आयोजित की गई। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षकों की अहम समस्याओं पर भी गहनता से मंथन किया गया। संघ ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि लंबे अरसे से न्यूनतम वेतन पर स्कूलों में सेवाएं दे रहे प्राथमिक सहायक शिक्षकों को नियमित किया जाए। संघ के जिलाध्यक्ष विनय शर्मा ने कहा कि इन शिक्षकों के बूते जिले में कई पाठशालाएं चल रही हैं। उक्त स्कूलों में पैट शिक्षकों पर ही पांच कक्षाओं की पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य विभागीय कार्यों का भी जिम्मा है, लेकिन आज तक उन्हें नियमित करने के लिए कोई ठोस नीति न बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है। संघ ने मांग की है कि आगामी अवकाश के दौरान प्राथमिक सहायक शिक्षकों की छह दिनों की ट्रेनिंग करवाकर उन्हें नियमित किया जाए। संघ का यह भी कहना है कि स्कूलों में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा बजट बेहद कम है। आज के दौर में इतने कम बजट में खेल प्रतियोगिता करवाना भी मुश्किल काम है। उन्होंने 4-9-14 के टाइम स्केल के मामले को भी जल्द हल किए जाने की मांग उठाई है। उन्होने कहा कि स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा के सपने को साकार करने के लिए शिक्षकों की तैनातियां जल्द की जाएं, कक्षावार शिक्षकों की नियुक्तियों से ही गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग संघ को तोड़ने का प्रयास करने में जुटे हैं, जिन्हें कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए संघ पूरी तरह तैयार बैठा है। इस मौके पर संघ के महासचिव राकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष रवि राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय शर्मा, लेखाकार लखविंद्र सिंह, प्रवक्ता महेश शारदा, ऊना ब्लाक अध्यक्ष रमन कुमार, बंगाणा से जोगिंद्र सिंह, गगरेट-1 से कुलदीप कंग, गगरेट-2 से वीरेंद्र राणा, हरोली से अवतार सिंह, अंब से जगदेव सिंह जग्गी, पैट जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह, रविकांत, राज्य प्रतिनिधि रमिंद्र रतन, विजय बैंस, महेश कुमार, सर्वजीत राणा, विनोद शर्मा, प्रताप सिंह व कपिल शर्मा सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

Related posts