
नादौन (हमीरपुर)। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की पेयजल वितरण व्यवस्था से गुस्साई कल्लूर गांव की महिलाओं ने विभाग को उठाऊ पेयजल योजना कोहला को बंद करने की चेतावनी दे डाली है। शनिवार को गगाल गांव स्थित विभागीय कार्यालय में कल्लूर गांव की गृहिणियों कमलेश कुमारी, कुसुम लता, रजनी देवी, अनुबाला, सुनीता देवी, सुमन लता, कांता देवी, राजकुमारी सहित दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने पहुंचकर अधिकारियों को पेयजल किल्लत को लेकर खरी खोटी सुनाई।
विभाग को दिए शिकायत पत्र में महिलाओं ने कहा कि विभाग की लचर पेयजल वितरण प्रणाली के चलते दर्जनों घरो को पीने के लिए पानी नहीं पहुंच रहा है। घरों में नल सूखे पड़े हैं। कई पेयजल उपभोक्ता विभाग का नियंत्रण न होने के कारण पेयजल को सिंचाई के लिए कर रहे हैं। विभाग ने जब से पेयजल योजना बनाई है उन्हें वितरण प्रणाली की कुव्यवस्था के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोष जताया कि विभाग उन्हीं की भूमि में स्थित पेयजल स्रोत पर उठाऊ योजना लगाकर अन्य लोगों के घरों में आपूर्ति कर रहा है लेकिन उन्हें पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। चेतावनी दी कि स्थिति को एक दो दिनों में न सुधारा गया तो उठाऊ पेयजल योजना को बंद करके जाम कर देंगे।
उधर, आईपीएच नादौन के एसडीओ उमेश डोगरा ने कहा कि समस्या आज ही उनके ध्यान में आई है तथा अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मौका पर जाकर समस्या का हल करे।