पेंशनरों पर बने फर्जी केस निरस्त हों

बद्दी (सोलन)। पेंशनर एसोसिएशन की कसौली तथा दून इकाईयों क ी संयुक्त बैठक में जेसीसी का गठन करने की मांग दोहराई गई। वक्ताओं ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि जिन पेंशनरों पर फर्जी मामले बनाए गए हैं। उन्हें तत्काल प्रभाव से रद किया जाए। ऐसा नहीं किया तो पेंशनरों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। कुठाड़ के लोनिवि विश्राम गृह में बैठक की अध्यक्षता करते हुए कसौली इकाई के अध्यक्ष बीआर वर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष पेंशनर मांगो को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस प्रशासन ने कुछ शरारती तत्वों के कहने पर पेंशनरों के खिलाफ मामले दर्ज कर दिए। हैरानी इस बात की है कि मौके पर जिला महासचिव उपस्थित ही नहीं थे लेकिन उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया। समस्या को लेकर पेंशनरों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिला था। मुख्यमंत्री ने पेंशनरों पर हुए फर्जी मामले तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के आदेश दिए थे लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे पेंशनरों में रोष है। बैठक में 65 तथा 70 वर्ष की आयु पूरी करने वाले पेंशनरों को वेतन वृद्धि करने तथा दो वर्ष में एक पेंशन जारी करने की मांग दोहराई गई। बैठक में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित जिला अध्यक्ष केडी शर्मा ने कहा कि अभी तक आयकर के दायरे में आने वाले पेंशनरों को जिला कोषागार की ओर से कोई फार्म नहीं मिल पाया है। उन्होंने शीघ्र 16 नंबर फार्म पात्र लोगों को भेजने की अपील की है। बैठक में सह सचिव अमर चंद, गीता राम, लायक राम, बाल किशन, राम रतन, पंत राम, डा. दीना नाथ, संतराम, ठाकुर हीरा सिंह, प्रकाश, देवीदत्त, मनसा राम ने भाग लिया।

Related posts