पूर्व मंत्री के रिश्तेदार का नाम उछला

सोलन। दो भू-घोटालों से जांच के दायरे में आए तहसील कार्यालय कसौली के रिकार्ड पुलिस की एसआईटी टीम ने कब्जे में लिए हैं। इस प्रकरण में एक पूर्व मंत्री के रिश्तेदार का नाम भी उछल रहा है। पुलिस इस कनेक्शन से इंकार नहीं कर रही है, लेकिन पुख्ता सुबूत के अभाव में अभी नाम का खुलासा करने से कतरा रही है।
इस संबंध में एसपी सोलन डा रमेश छाजटा के मुताबिक दोनों मामलों में कसौली तहसील कार्यालय की भूमिका संदेह के घेरे में है। अन्य भू सौदों की जांच भी हो रही है। डीड पर किए गए हस्ताक्षर के नमूनों की फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहे हैं। राजस्व अधिकारियों से इस संबंध में पूछताछ जल्द होगी। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। रिकार्ड खंगालने और अन्य रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

मामला एक
दिल्ली निवासी सुधीर कुमार मरवाह पर आरोप है कि जाली कृषक प्रमाण पत्र के आधार पर रेणुका स्थित संगड़ाह में मुताबिक सेल डीड नंबर 36/11 दिनांक 14-3-2011 के द्वारा पांच बीघा जमीन की खरीद की है। इसको जाली कृषक प्रमाण पत्र के आधार पर पावर आफ अटारनी के माध्यम से किसी हरमेंद्र सिंह ने तहसील कसौली के क्षेत्र मौजा चप्पला में सेल डीड नंबर 624/11 दिनांक 23-11-2011, 565/12 दिनांक 24-8-2012 और दिनांक 24-8-2012 के दौरान जमीनें खरीदी गई हैं।

मामला दो
देवेंद्र पुत्र सूरत राम निवासी लाणा भल्टा तहसील पच्छाद जिला सिरमौर ने एक नामी बिल्डर समेत आठ लोगों पर धोखाधड़ी से जमीन का मुआवजा हड़पने के आरोप लगाए हैं। तहसील कार्यालय कसौली जांच के दायरे में है। आरोप है कि धोखाधड़ी से पावर आफ अटारनी तैयार करके जमीन हड़पी और रेणुका बांध से मिलने वाला लाखों का मुआवजा हड़प लिया। जमीन का उचित मुआवजा दिलाने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी की है।

Related posts